सांसद चुन्नीलाल साहू के अथक प्रयास से महासमुंद में बनेगा मेडिकल कॉलेज

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ को तीन नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है महासमुंद, कोरबा और कांकेर में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज।

लंबे समय से उठ रही जिले में मेडिकल कॉलेज की मांग अब पूर्ण हो चुकी है बहुत जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण महासमुंद जिले में होगा, सांसद चुन्नीलाल साहू के अथक प्रयास से यह मेडिकल कॉलेज महासमुंद में प्रारंभ होने को है।

जिले की बहूप्रत्यक्षिक मांग मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होने को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन गोयल एवं सांसद चुन्नीलाल साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा कार्य को गति देने के लिए 50 करोड की राशि पहली किस्त के रुप में भेजी गई है,इसमें मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य में गति आएगी महासमुंद में मेडिकल कालेज के निर्माण से जिले के मरीजों को लाभ मिलेगा उन्हें रायपुर रिफर किये जाने से राहत मिलेगी।

भाजयुमो अध्यक्ष कामेश बंजारा ने कहा कि आकांक्षी जिले में शामिल महासमुंद जिले को सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रयास से मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सौगात मिली है,इससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।

स्थानीय छात्र-छात्राएं अब अपने ही जिले में पढ़ाई कर डॉक्टर बनने के सपने को साकार कर सकेंगे साथ ही जिले के अंतिम छोर सराईपाली व बसना के विद्यार्थियों के लिए यह मेडिकल कालेज वरदान साबित होगा साथ ही अब यहा के मरीजों को लंबी सफर तय कर रायपुर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी जिले में ही बेहतर उपचार होगा।

बसना के स्थानीय भाजपा नेताओं ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना केंद्र सरकार का निर्णय है, कांग्रेसी नेता झूठी वाहवाही लेकर मेडिकल कालेज को अपनी सरकार की उपलब्धि बताकर झूठी श्रेय लेने का कार्य कर रहे हैं,यदि वास्तव में केंद्र सरकार के निर्णय का श्रेय कांग्रेसी नेता लेना चाहते हैं तो अन्य जिले धमतरी, गरियाबंद में यह कॉलेज खोल अपनी वाहवाही ले सकते हैं।