देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 9 हजार 851 नए मामले, कुल आंकड़ा 2 लाख 26 हजार के पार

नई दिल्ली। भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9 हजार 851 मामले सामने आए हैं, जबकि 273 लागों की मौत हुई है. इस तरह देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 लाख 26 हजार 770 हो गई है. जिनमें से 1 लाख 10 हजार 960 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 1 लाख 9 हजार 462 लोग ठीक हो चुके हैं. वही अब तक 6 हजार 348 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 9 हजार 851 नए मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में 7वें स्थान पर है. यदि ऐसे ही मामले बढ़ते गए, तो बाकी देशों को भी भारत पछाड़ देगा. इसलिए समझदार बनिए, सतर्क रहिए और सुरक्षित रहिए.