महासमुंद। वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ के हर जिले में युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के चेम्बर आफ कॉमर्स द्वारा सराहनीय निर्णय लिया है। जिला मुख्यालय की सभी कारोबारी अपनी कल शुक्रवार 28 अगस्त से रविवार 30 अगस्त 2020 (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) को दुकाने बंद रखेंगे। सिर्फ मेडिकल की दुकानें, पेट्रोल पम्प, घरेलू गेस एजेंसी आदि ही खुली रहेंगी। चेम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष राकेश झाबक ने बताया कि सिर्फ कल शुक्रवार 28 अगस्त को सब्जी की दुकान खुली रहेंगी । लेकिन शनिवार 29 अगस्त से सोमवार 31 अगस्त तक सब्जी की दुकानें भी बंद रहेंगी। श्री झाबक ने बताया कि इसके पीछे मकसद महासमुद में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उस पर नियंत्रण करना है।नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर का भी पूरा सहयोग है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिला चेम्बर आफ कॉमर्स के कोराना के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए इस काल में स्वत: स्फूर्त सहयोग की सराहना की है। उन्होंने शहर के नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे भी इस समय संयम, सजकता और सतर्कता का परिचय दें । उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों के सहयोग और मदद के लिए सभी तैयारियों के साथ पूरी तरह मुस्तैद और उपलब्ध है।