सतनाम सद्भावना यात्रा में शामिल हुए फिंगेश्वर ब्लॉक के पदाधिकारी

 

Chhattisgarh Crimesप्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री व जगत गुरु रुद्रगुरु के द्वारा सतनाम रावटी आज रायपुर सतनाम सदन से दोपहर 12 बजे कार के काफिला से होते हुए अभनपुर पहुंचने सतनामी समाज के पदाधिकारियों व पूरे समाज के द्वारा सतनाम भवन भक्तिन कुटी में कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सांग, युवा प्रकोष्ठ के प्रदश अध्यक्ष दीपक मिरि व पूरे पदाधिकारी विशेष रूप से शामिल रहे। जिसमे रुद्र कुमार गुरु ने समाज को समस्त मानव समाज में मानव मानव एक समान की भावना जागृत करना। जातिवाद,धर्मवाद के नाम पर हो रहे लड़ाई झगड़े को समाप्त कर भाई चारे का संदेश देना। समाज के जन जन को संरक्षण देना। सामाजिक एकता को मजबूत करना। समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के प्रति जागरूकता लाना।समस्त जाति धर्मों से समन्वय स्थापित कर भाईचारा की भावना जागृत करने के लिए सामाजिक बंधुओं को आशीर्वाद वचन के रूप में संबोधित किया। जिसमें युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज फिंगेशवर ब्लॉक का टीम भी शामिल हुआ। जिसमे आई टी सेल प्रदेश अध्यक्ष गोकुल रात्रे, सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता किरण टण्डन ,प्रदेश प्रतिनिधि राजेश परमार ,संभाग मीडिया प्रभारी देवप्रसाद बघेल जी,युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश भारती व सामाजिक बंधु शामिल रहे।