गरियाबंद । कलेक्टर छतर सिंह डेहरे गिरदावरी करने छुरा के ग्राम दुल्ला पहुंचे। कलेक्टर छुरा विकासखण्ड के ग्राम दुल्ला में खरीफ फसल प्रविष्टि (गिरदावरी) का सत्यापन करने खेतों में पहुंचकर संबंधित राजस्व अमला से जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने भू-स्वामी तेजराम चन्द्राकर के खेत का निरीक्षण कर फसल प्रविष्टि का सत्यापन किया। इस दौरान ग्राम पचांयत के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की गई। मौके पर मौजूद पटवारी प्रवीण उईके ने बताया कि किसान तेजराम चन्द्राकर के खेत में इस बार धान का फसल लिया गया है। कलेक्टर ने पटवारी हल्का अंतर्गत चल रहे गिरदावरी कार्य की भी जानकारी ली।
पटवारी ने बताया कि हल्का अंतर्गत 75 प्रतिशत क्षेत्र का गिरावरी कर लिया गया है। कलेक्टर ने पटवारी को सही गिरदावरी करने और धान के वास्तविक रकबे का एन्ट्री करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही शेष क्षेत्रों का समय-सीमा के भीतर, भू-स्वामी तथा अन्य किसानों के समक्ष गिरदावरी करने के निर्देश राजस्व अमले को दिये है। इस दौरान तहसीलदार राकेश साहू, नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान, ग्राम सरपंच, राजस्व निरीक्षक बलदाऊ साहू, ग्राम सचिव एवं कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद थे।
क्या है गिरदावरी
खेतों में बुआई के रिकार्ड को गिरदावरी कहते हैं। राजस्व अमला कौन से खेत के खसरा नंबर में क्या फसल किसान ने बोया है, कितने क्षेत्र में बोया है? इसको राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की प्रक्रिया को गिरदावरी कहा जाता है।