जगदलपुर। शिक्षक बिरादरी के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन बेहद मनहूस रहा। 48 घंटे के भीतर 5 शिक्षकों की मौत हो गयी। गुरुवार को जहां 3 शिक्षकों की मौत हुई थी, तो वहीं शुक्रवार को दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गयी। शुक्रवार को जो दो शिक्षकों की मौत हुई है, वो दोनों मौत जगदलपुर में हुई है। मृत शिक्षकों का नाम उमेश कुमार बघेल और ऋषिकेष सोनी है। दोनों जगदलपुर के ही रहने वाले थे। उमेश कुमार बघेल शासकीय प्राथमिक शाला तोकापाल में पदस्थ था, वो अभी क्वारंटीन सेंटर के भी प्रभारी थे।
घटना के वक्त उमेश बघेल और ऋषिकेष दोनों जगदलपुर से कोंडागांव की तरफ जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों की बाइक को बालेंगा के करीब कुचल कर दिया। दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। ऋषिकेश सोनी संयुक्त शिक्षक संघ बस्तर के कोषाध्यक्ष भी थे। तोकापाल के खंड शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने बताया कि आज अंग्रेजी के शिक्षकों की जिला मुख्यालय में बैठक थी, जिसमे शामिल होने दोनो शिक्षक पहुंचे हुए थे।