ग्राम रिखादादर के फागूलाल सोनवानी ने की गौ हत्या, हिन्दू युवा वाहिनी ने की थाने में शिकायत

Chhattisgarh Crimes

सांकरा। बसना विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत गौ हत्या कर मांस को बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांकरा थानान्तर्गत ग्राम रिखादादर के फागूलाल सोनवानी पिता बरनु सोनवानी के द्वारा गाय को मारकर मांस को बेच रहा था कि हिन्दु युवा वाहिनी के सदस्यों को पता चलते ही विरोध करते गांव के सरपंच को अवगत कराया तो सरपंच ग्राम पंचायत रिखादादर ने इस मामले में कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर थाना सांकरा मे शिकायत किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सांकरा से चर्चा किये जाने पर उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है जांच के पश्चात इसमे एफ आई आर की जाएगी। इधर जल्द एफ आई आर दर्ज नहीं किये जाने को लेकर शिवसेना के जिला प्रमुख अजय बंजारे और शिव सैनिकों ने कड़ी निंदा करते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।