शासकीय शराब दुकान जाने वाली सड़क बेहद खराब, शराब प्रेमियों ने किया मरम्मत की मांग

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। छत्तीसगढ़ शासन शासकीय दारु भट्टी से करोड़ों रुपया मुनाफा कमा रही है। जिस राशि से विकास की गाथा लिखी जाती है। उस दारु भट्टी तक पहुंचने के लिए शराब प्रेमियों को कितना मशक्कत उठाना पड़ता है। समस्याओं के समाधान किया जाना भी शासन प्रशासन की जवाबदेही बनती है। इस ओर ध्यान देना निहायत जरूरी है।

ज्ञात हो, कि विकासखंड मैनपुर पर स्थित शासकीय दारु भट्टी तक पहुंचने के लिए बनाई गई सड़क बरसात के दिनों में बेहद खराब, जगह-जगह गड्ढे, दलदल होने से आवाजाही करने वालों को भयंकर परेशानी उठानी पड़ रही है। पैदल चलना भी मुश्किल सा हो गया है। आए दिन सड़क के जर्जर होने से दुर्घटना आम बात हो गई है। दारु भट्टी तक पहुंचने के लिए लगभग आधा किलोमीटर तक बनाई गई कच्ची सड़क मार्ग को मरम्मत कराने के दिशा में जिम्मेदारों के द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने से सैकड़ों शराब प्रेमियों में आक्रोश देखा जा रहा है। शासकीय दारु भट्टी तक पहुंचने वाली कच्ची सड़क मार्ग की मरम्मत कराने की मांग जिम्मेदारों से शराब प्रेमियों ने किया है।

Chhattisgarh Crimes