अम्बिकापुर: हत्या कर बोरे में लाश भरकर बाइक में बांध जंगल में फेंका

Chhattisgarh Crimes

लखनपुर। युवक की हत्या कर बोरे में लाश भरकर मोटरसाइकिल में बांध जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस चौकी कुन्नी में उक्त मामले का जीरो में कायम कर लखनपुर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुन्नी अंतर्गत मंगलवार को वनांचल क्षेत्र ग्राम जमदरा के जंगल एवं सड़क किनारे ग्रामीणों को एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो जिसका नंबर सीजी 15 डी ई 5056 सड़क किनारे प्लास्टिक व जुट के दो बोरों में रस्सी से हाथ और पैर को बांधकर एवं गाड़ी के पीछे ट्यूब में बंधे हुए लावारिस हालत में एक युवक की लाश को ग्रामीणों के द्वारा देखा गया तत्पश्चात इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी कुन्नी के प्रभारी को दी गई। मौके पर पहुँच पुलिस ने बोरी को खोल देखे जाने पर पता चला कि उक्त बोरे में एक 35 वर्षीय युवक का शव है।

जांच करने के लिए अंबिकापुर पुलिस मुख्यालय को दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ग्रामीण एसपी सुरेंद्र पैकरा घटनास्थल पर पहुंचे तत्पश्चात अज्ञात शव की शिनाख्त की गई जिस पर बताया गया कि मृतक सहदेव राम सारथी पिता चेतू राम सारथी 35 वर्ष निवासी ग्राम केसमा पुलिस चौकी केदमा थाना उदयपुर सोमवार को अपने घर से सुबह 7 बजे छाता पहुंचाने थाना लखनपुर अंतर्गत ग्राम जमगाला अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकला हुआ था। चूंकि उक्त मोटरसाइकिल में अंकित नंबर गलत था जिसे पुलिस द्वारा तस्दीक करने पर नंबर लिखने वाले के द्वारा उक्त मोटरसाइकिल में अंतिम 2 अंकों में गलत 65 की जगह में 56 लिख गया था। उक्त हीरो हौंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल मृतक का ही होना बताया गया है जिसमें उक्त युवक की मौत प्रथम दृष्टया पुलिस गला दबाकर एवं सिर में गंभीर चोट पहुंचाने के कारण से युवक की मौत होना मान रही है।

अज्ञात आरोपियों के द्वारा उसकी हत्या योजनाबद्ध तरीके से किया गया इसके उपरांत आरोपियों के द्वारा शव को एवं मोटरसाइकिल सहित को घटनास्थल से सभी साक्ष एवं पुलिस को गुमराह करने के लिए वनांचल क्षेत्र जमदरा के सड़क किनारे जंगल में फेंक दिया गया।

चुकी हत्यारों के द्वारा उक्त शव एवं मोटरसाइकिल को कहीं अन्यत्र जगह ले जाने की एवं सारे साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया था परंतु सड़क से किसी आने की आहट से डरकर आरोपियों के द्वारा वहीं सड़क किनारे शव व मोटरसाइकिल को बोरे में भरकर छोड़कर भागने की भी बात कही जा रही है। पुलिस चौकी कुन्नी में उक्त मामले का जीरो में कायम कर लखनपुर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।