मैनपुर। पुलिस थाना देवभोग के अंतर्गत ग्राम सरगीगुडा में इन दिनों सरपंच पति के दबंगई से परेशान होकर उम्रदराज पीड़िता ने पुलिस थाना देवभोग में सरपंच पति के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कल रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञात हो, कि पीड़िता तुलसी कश्यप पति जाम सिंह कश्यप उम्र 65 वर्ष ने पुलिस थाना देवभोग में सरपंच पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आप बीती बताई है। कि मैंने ग्राम पंचायत सरगीगुडा के सरपंच पति जितेंद्र नागेश को अपने बड़े पुत्र रोहित कश्यप जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उसका नाम पेंशन के लिए जोड़ने की बात कही गई। लेकिन मेरे समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए मुझे ही अनर्गल रूप से गाली गलौज करते हुए अपने घर से भगा दिया गया।
इसके पूर्व में मेरे खेती जमीन को भी बर्बाद करते हुए मेरे घर के समीप शासकीय सड़क में भी चलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मेरे शिक्षक पुत्र को भी बार-बार फोन करके मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मेरे बहू को भी फोन से सरपंच पति के द्वारा गाली गलौज दिया गया। जो बेहद शर्मनाक है। हमारे खेती जमीन में भी काम करने के लिए आने वाले मजदूरों को भी कार्य में नहीं जाने के लिए मना किया जाता है। कोई भी समस्या ग्रस्त पंचायत के लोग ग्राम पंचायत में शिकायत/ आवेदन करते हैं। उसके लिए भी हमारे ही परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती है। हमारे परिवार को सरपंच पति से खतरा है। कभी भी अनहोनी घटनाएं घटित हो सकती है। जिसके लिए पीड़िता के द्वारा पुलिस थाना देवभोग में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।