रायपुर। प्रदेश में बुधवार रात 10.30 तक 2564 पॉजिटिव, सर्वाधिक रायपुर जिले से, 869 हैं। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 3 और जिले में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आज रात तक फिर ढाई हजार से अधिक पॉजिटिव मिले हैं। रायपुर के 869 के अलावा बिलासपुर 225, रायगढ़ 66, दुर्ग 308 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव 281, सूरजपुर 35, बस्तर 55, कोंडागांव 54, नारायणपुर 52, कबीरधाम 56 , कोरबा 39 , बलरामपुर 41 , बलौदाबाजार 64 , धमतरी 35 , बालोद 22, मुंगेली 21 , महासमुंद 3, सुकमा 49, बेमेतरा 23 , जशपुर 25, दंतेवाड़ा 28 , गरियाबंद 19 , और जांजगीर-चांपा 69, कोरिया 50 , कांकेर 36 , सरगुजा 45 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।बाकी जिलों के आंकड़े इस चार्ट में हैं.