चाकू लेकर बैंक लूटने का असफल प्रयास, पिथौरा पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी पकड़ से बाहर

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। बैंक को लूटेने अकेले ही बोरा लेकर बैंक के भीतर घुस गया आरोपी। चाकू की नोक पर लूटने का प्रयास भी हुआ लेकिन, बैंक कमचार्री किसी तरह लूटेरे को पकड़ लिया, चाकू को छूड़ाया। लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी युवक वहां से अपने आप को छूड़ा भाग निकला। पिथौरा पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पिथौरा स्थित कैनरा बैंक मैनेजर सुदीप शिशिर एक्का ने पुलिस को बताया 9 सितंबर की शाम संतोष मिश्रा पिता कपिल देव मिश्रा निवासी पिथौरा बैंक में प्रवेश किया। और चाकू दिखाकर लूट का प्रयास कर भाग गया।

मैनेजर ने बताया कि बैंक में प्रवेश कर उक्त व्यक्ति फार्म भरने की नाटक कर रहा था, जब हमारे सब स्टाफ तेजकुमार डड़सेना ने पूछा तो मैनेजर से काम है बोल कर वही खड़ा रहा। फिर जब मैं अपने मैनेजर कक्ष में अकेला था, वह आदमी चाकू ले कर कक्ष में प्रवेश किया और पैसे की मांग करने लगा। मैंने उसे काउंटर की ओर पैसे मिलेंगे कहकर उसकी ध्यान भटका कर उसके हाथ को पकड़ लिया और स्टाफ, क्लर्क अचल कुमार और आफिसर रंजीत कुमार नायक ने आकर उसे पकड़ लिया और उसके हाथ से चाकू झटक कर उसे जमीन पर गिरा दिया और बाहर ले आए इस दौरान वह हाथ छुड़ाकर भाग गया। बैंक मैनेजर के रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद आरोपी के खिलाफ पिथौरा पुलिस ने 398 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।