अतिक्रमणकरियों सहित दुधमुहे बच्चों को भी लेकर कार्यवाही करने पहुचे वन विभाग के कर्मचारी

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन परिछेत्र बागबाहरा के आमकोनी सर्कल के तमोरा बिट के अंतर्गत कुछ ग्रामीणों द्वारा लगभग 30 हेक्टेयर वन भूमि पर अक्टूबर माह से अतिक्रमण किया गया था। जिस पर आज बागबाहरा वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए लगभग 70 -100 लोगों को बागबाहरा फारेस्ट कार्यालय लाया गया ।

बतादें की वन विभाग के कर्मचारियों को कार्यवाही करने की ऐसी धुन चढ़ी की छोटे बच्चों सहित दुधमुहे बच्चों को भी वन कार्यालय लाया गया है । बतादें की नगर में वैसे भी कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है ऐसे में छोटे बच्चों को यहा लाना कितना उचित है ।