रायपुर डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान का कोरोना से निधन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में पदस्थ डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान का कोरोना उपचार के दौरान निधन हो गया है। डीएसपी लक्ष्मण चौहान कई अन्य शारीरिक बीमारियों से भी जूझ रहे थे। डीएसपी चौहान का निधन एम्स में देर शाम हुआ है। 1989 में राजनांदगाँव के लालबाग थाने में प्रशिक्षु उपनिरीक्षक के बतौर काम करने के बाद वे जिÞले में कई थानों में प्रभारी रहे। वे कवर्धा बेमेतरा दुर्ग जिलों में सेवाएँ दे चुके थे। मौजुदा समय में वे रायपुर में डीएसपी थे। डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान का कल अंतिम संस्कार राजनांदगाँव में किया जाएगा। लक्ष्मण चौहान का निवास कोहला रोड छुईखदान में है।