बिलासपुर। सरकंडा थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर बंगालीपारा स्थित एक मकान में दबिश देकर चार महिला और एक पुरूष को आपत्तिजनक परिस्थिति में गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगालीपारा स्थित एक मकान में युवतियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर पुलिस के टीम ने दबिश देकर चार महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम दुर्गा प्रसाद 40 वर्ष निवासी टिकरापारा है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामाग्री भी जब्त किया है। पुलिस मामले में सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।