रायपुर। रायपुर के संजय नगर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 10 साल के बालक की दर्दनाक मौत हो गई। पतंग उड़ाने के दौरान पतंग के हाईटेंशन तार में फंस जाने से घर की छत पर पड़े लोहे की रॉड से पतंग निकलने के दौरान ये हादसा हुआ।उसके फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया मगर वो बच न सका। शाम के वक्त शहर के बैरन बाजार कब्रिस्तान में उसका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार जो दो दिन बाद ईद की तैयारियों को जुटा था, वहां मातम का माहौल है। पूरे मुहल्ले में इस हादसे से काफी लोग गमजदा हैं।