रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में भीषण आग लग गई. यह आग फोम फैक्ट्री में लगी है. फैक्ट्री में आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. आगजनी की सूचना के बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं है. आग लगने से कई किलोमीटर तक काला धुंए का गुब्बार नजर आ रहा है. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही है. लेकिन आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है.
इससे पहले 21 मई को रायपुर के भनपुरी स्थित कोलंबिया कैमिकल फैक्ट्री (ऑयल) में भीषण आग लगी थी. इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां और अंतरराष्ट्रीय फायर ब्रिगेड पैंथर की मदद ली गई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर की फायर ब्रिगेड की गाड़ी पैंथर में करीब 250 फीट तक पानी और फोम छिड़काव की क्षमता है.