पत्नी से नाजायज संबंध के शक में कर दी दोस्त की निर्मम हत्या

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। जिले की बसन्तपुर पुलिस ने मोहारा एनीकट में मिली युवक की लाश के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या करने वाले ने अपनी पत्नी से मृतक युवक के प्रेम संबंध होने के शक में अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी।

मामले का खुलासा करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस योगेश पटेल एवं सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि 14 दिसंबर को हल्दी वार्ड निवासी खेरबहरा राम ने सुरगी पुलिस चौकी थाना बसंतपुर में सूचना दी कि उसका लड़का टिकेश्वर साहू, योगेश देवांगन के घर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आशीष सोनकर के साथ अपनी बाइक में 12 दिसंबर को गया था और अब तक घन नहीं लौटा है। बसंतपुर पुलिस ने गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की।

इधर 19 दिसंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली की शिवनाथ नदी के मोहारा एनीकट में किसी अज्ञात युवक की लाश मिली है। लाश की पहचान गुम इंसान टिकेश्वर साहू हल्दी का होना पाया गया। लाश के सिर पर चोट के निशान एवं पीएम के आधार पर हत्या का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जांच पड़ताल के आधार पर बसंतपुर पुलिस एवं साइबर टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रामनारायण यादव, दिनेश निषाद, श्यामू निषाद और शिव कुमार निषाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इन लोगों ने हतया का अपरध कबूल किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश निषाद को मृतक टिकेश्वर साहू के साथ अपनी पत्नी का प्रेम संबंध का शक था। इसके चलते उसने अपने तीन साथियों की मदद लेकर टिकेश्वर की हत्या कर दी और लाश को शिवनाथ नदी के एनीकट में फेंक दिया।

Exit mobile version