विश्व आदिवासी दिवस पर राजापड़ाव क्षेत्र के भूतबेड़ा में हुआ भव्य आयोजन

Chhattisgarh Crimes

मानव सभ्यता के विकास में आदिवासी समाज का वृहद योगदान : संजय नेताम

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले सहित क्षेत्रभर के अनेक स्थानों पर विविध आयोजन किए गए तथा विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी समाज के द्वारा भव्य रूप से मनाया गया। विश्व आदिवासी दिवस के तारतम्य में राजापड़ाव क्षेत्र सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन भूतबेडा मे किया गया जहाँ जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,जनपद सभापति घनश्याम मरकाम,भूतबेड़ा सरपंच अजय नेताम,कूचेँगा सरपंच कृष्णा बाई मरकाम,कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम, सरपंच गरहाडीह कलाबाई नेताम,सरपंच गोना सुनील मरकाम,सरपंच अड़गडी कृष्ण कुमार नेताम, सरपंच शोभा रमुला बाई मरकाम सहित समाज के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारीगण इस गरिमामय कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस दौरान उपस्थित सभी अतिथियों और सामाजिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का श्रीफल व गमछा भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के पूर्व समाज के युवाओं द्वारा राजापड़ाव कचना ध्रुवा से पूरे राजापड़ाव क्षेत्र की आठों पंचायत में सैंकड़ो की संख्या में भव्य बाइक रैली निकाली गई जो राजापड़ाव अड़गड़ी से प्रारंभ होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल भूतबेड़ा में संपन्न हुई। ततपश्चात समाज की महिलाओं द्वारा ग्राम में कलश यात्रा का भ्रमण कराया गया। अतिथियों के द्वारा समाज के महापुरुषों की पूजा अर्चना उपरांत वे मंचासीन हुए तथा समाज की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मानव सभ्यता के विकास में आदिवासी समाज का वृहद योगदान रहा है। आदिवासी और प्रकृति एक दूसरे के पूरक रहे हैं,यदि गहराई में जाएं तो जानेंगे कि आदिवासी समाज के रीति रिवाज़,पर्व त्यौहार सहित सामाजिक मान्यताएं प्रकृति के साथ जुडी हुई हैं।उन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि युवा साथी आगे आकर समाज के विचारों को तथा हमारे महापुरुषों के योगदान को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें।
जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य देश प्रदेश के विकास में आदिवासी समाज के योगदान को समझने और आँकलन करने और सामाजिक स्थिति में सुधारात्मक कार्य करने से है। हम सभी को एकजुटता के साथ मिलजुल कर समाज के उत्थान एवं विकास के बारे में सोचने कि आवश्यकता है।

शोभा के थाना प्रभारी हिमांचल ध्रुव ने समाज के युवाओं से नशामुक समाज बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने कि महती जिम्मेदारी समाज के युवाओं के कंधों पर है, नशा ही नाश का जड़ है जो समाज के विकास में बाधक है। नशे से दूर रहकर आने वाले भविष्य के लिए शिक्षा पर विशेष जोर देने से ही समाज का समुचित विकास संभव है।

किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज देश दुनिया के विभिन्न घटनाक्रम का साक्षी रहा है साथ ही संस्कृति के संरक्षण व विकास में आज तक अपना योगदान देते आया है। आज का दिन ऐतिहासिक है जो हम आदिवासी समाज के लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जानने व जागरूक रहने की प्रेरणा देती है।कार्यक्रम को रुपसिंह मरकाम,रोहित मरकाम,गौतम मंडावी, रविंद्र मरकाम सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन हेमराज ध्रुव व रामेश्वर ध्रुव ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीनाचंद मरकाम,फूलचंद मरकाम, पूरन मेश्राम, हेमप्रकाश मरकाम, पवन ठाकुर,मोतीराम नेताम, खामसिंह मरकाम,प्रताप नेताम,दुर्जन सिंह,पुनाराम नेताम, सम्मत राम, साधु मंडावी,विभूधर दास,अजय मरकाम,रोहन नेताम,रमेश नेताम,भीखम मरकाम,नंदलाल नागेश,कुलदीप मरकाम,जय हिंद नेताम,दुर्गेश नेताम,हेमंत परदे,पुरषोत्तम परदे,सागर मरकाम,बंशीलाल मरकाम,बुधलाल मरकाम,तिलक मरकाम ,बीरबल नेताम गोमाराम मंडावी,पुनऊ राम मरकाम, महेंद्र मंडावी सहित आदिवासी समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version