तेज रफ्तार कार हुआ हादसे का शिकार, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा । जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत रूसे गांव के पास एक अंधे मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे के तालाब में कूद गई। ड्राइवर का ड्राइविंग पर से नियंत्रण नहीं था। कार का डोर न खुलने के कारण ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि भगतपुर निवासी राजू चंद्रवंशी अपनी कार पर सवार होकर कवर्धा गया था।

वहां से लौटते वक्त वह पांडातराई के रूसे गांव के पास ही पहुंचा था। कार की रफ्तार तेज थी। सड़क पर अचानक आए अंधे मोड़ के पहले वह कार की रफ्तार नियंत्रित नहीं कर सका। नतीजा, कार सड़क किनारे तालाब में कूद गई। दुर्भाग्य यह रहा कि कार का दरवाजा भी नहीं खुला। ड्राइव कर रहे राजू चंद्रवंशी की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version