शॉर्ट सर्किट से गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर राख

खैरागढ़ |  बीती रात जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित ग्राम अवेली के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।  आग के कारण गोदाम में रखा कृषि संबंधित सामान, जैसे बीज, खाद और कृषि उपकरण, पूरी तरह से जलकर राख हो गए।

जब सुबह गांव वालों ने गोदाम में लगी आग देखी, तो उन्होंने तुरंत जिला मुख्यालय से संपर्क कर दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया।

गोदाम में सिचाईं के लिए प्लास्टिक के पाइप और उर्वरक भी रखे हुए थे, जिनके कारण आग और फैल गई। गोदाम से उठते काले धुएं के गुबार को देखकर आसपास के लोग भयभीत हो गए। गोदाम के मालिक लीलाराम देवांगन ने बताया कि अंदर लाखों रुपये का सामान था, जो पूरी तरह से नष्ट हो गया।

स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को उचित सहायता का आश्वासन दिया।

Exit mobile version