तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, दंपती और मासूम बच्चे की मौके पर मौत

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामलों दर्ज कर जांच में जुट गई है. मृतकों को शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी की है.

जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 43 में तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के चक्कर में बाइक पर सवार होकर जा रहे परिवार को चपेट में ले लिया. भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दंपती और उनका 7 वर्षीय मासूम बेटा शामिल हैं. मृतक कहां के रहने वाले हैं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस पुरे मामले की जांच मे जुट गई है.

Exit mobile version