जशपुर। जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि, बीते दिनों पीड़िता के बड़ी बहन ने थाना आकर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि, लेख भार्गव नबालिग बालिका को घर से भगाकर ले गया, जहां पीड़िता को अपने रिश्तेदार के यहां 4 दिनों तक रखकर और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी लेख भार्गव को करमीटिकरा गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।