रायपुर में सड़क पर टहल रहे युवक को चाकू से गोदा, 3 संदिग्ध हिरासत में

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में 3 दिन में चाकू मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे गंज थाना इलाके में एक युवक पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया। हमलावर पहले तो युवक को पीटते रहे, इसके बाद चाकू मारकर जान ले ली। जब तक पुलिस पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

जिस युवक की हत्या हुई उसका नाम देवा बताया गया है। फिलहाल इस केस में छानबीन जारी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतक देवा के खिलाफ भी गंज थाने में चाकूबाजी का केस दर्ज है। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हमला करने वालों का इससे पुराना झगड़ा रहा होगा। इसी का बदला लेने की वजह से हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना गंज इलाके के राजपूताना होटल के पास हुई।

3 दिन और तीन हत्याएं

रविवार से मंगलवार रात तक 3 दिनों में 3 लोगों की हत्या हो चुकी है। रविवार की रात दो हत्याएं खमतराई इलाके में हुई। इसमें कोमल साहू और एक अन्य युवक की मौत हो गई। फिलहाल, इस मामले में हत्यारों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गुढ़ियारी इलाके में गैंगवार में भी कुछ युवक घायल हुए हैं। इस मामले में दो चाकूबाजों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version