अस्पताल परिसर में हादसा, मजदूर की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले के बांकीमोगरा में स्थित SECL के विभागीय अस्पताल परिसर में बिना टेंडर के कराए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम खंभन दास दिवाकर था, जो कटाइनार का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, कटाइनार निवासी खंभन दास दिवाकर और मनहरण दास 400 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी पर SECL अस्पताल बांकीमोगरा के पीछे बने जर्जर भवन में मरम्मत का काम कर रहा था।

जानकारी मिली कि बिल सेक्शन से संबंधित कर्मचारी गोपनीय तरीके से उनसे ये काम करा रहा था। इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं थी। काम के दौरान ही दीवार का एक हिस्सा गिर गया और उसकी चपेट में आने से खंभन दास दिवाकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एसईसीएल अस्पताल में हुई घटना के बावजूद यहां पर उसे इलाज नहीं मिल सका और उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version