मैनपुर। मैनपुर देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग गोहरापदर,कदलीमुडा के पास आज सुबह 9.30 बजे के आसपास एक मोटरसायकल सवार युवक कार को साईड देते समय उसके मोटरसायकल का चक्का फिसल जाने से नेशनल हाईवे में गिर गया। गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट लगने एवं लगातार रक्त बहने से मौत हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए देवभोग थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया घटना 9.30 बजे की आसपास की है। मृतक यूवक करचिया निवासी मोहम्मद लाईक के रूप में पहचान हुआ है पुलिस द्वारा मामले पर कार्रवाई किया जा रहा है।