महिला यात्री की मोबाइल और पैसा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रेलवे पुलिस ने एक महिला यात्री से चोरी किए गए मोबाइल और नगद रुपए के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंडल टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल रायपुर, आरपीएफ रेलवे पोस्ट रायपुर और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई की है। 30 अगस्त को मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ रायपुर के मार्गदर्शन में जांच की गई। रेलवे स्टेशन रायपुर में जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को प्लेटफार्म 5 और 6 में बिलासपुर छोर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह मंगल कल्यारी उर्फ लक्की (25 वर्ष) वर्तमान पता वाल्मिकी नगर अंबेडकर आवास कबीर नगर रायपुर का निवासी है।

स्थाई पता न्यू कलीम नगर, पेट्रोल पंप के पास शुक्रवारी बाजार गुढियारी है। आरोपी ने स्वीकार किया कि 20-22 दिन पूर्व रेलवे स्टेशन रायपुर में खड़ी गाड़ी संख्या 02974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस के कोच संख्या एस/07 से एक महिला यात्री का लेडिस हेंड बैग चोरी किया था। बैग में नगद 28 हजार और एक मोबाइल कीमती 11 हजार रुपए था।

आरोपी के निवास वाल्मीकि नगर से नगदी 8 हजार व चोरी हुआ मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी ने चोरी का बाकी पैसा का जुआ खेलकर व शराब पीकर खर्च करना बताया। आरोपी को जीआरपी थाना रायपुर लाया गया। यहां 8 अगस्त को दर्ज धारा 379 आईपीसी के मामले में कार्रवाई कर 30 अगस्त को न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

Exit mobile version