कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा सिटी कोतवाली थाना अंर्तगत नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की गई.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक देवीचरण (उर्फ गोलू) को हिरासत में लिया और पूछताछ की. जहां आरोपी युवक ने अपनी गुनाह कबूल किया.
फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. आरोपी बिछिया का रहने वाला है और वर्तमान में कवर्धा के मिनीमाता चौक में रहता है.