देवभोग। सागोन का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ इंदागॉव (देवभोग) वन परीक्षेत्र की कार्रवाई लगातार जारी है। विभाग ने फिर मूढ़गेलमाल के दोगलीपारा के दो घरों से छापेमारी कार्रवाई के दौरान 2 लाख 65 हजार 316 रुपये की अलग अलग प्रजाति की लकड़ियां जब्त की है।
मामले की जानकारी देते हुए इन्दागॉव (देवभोग) वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी ने बताया कि मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर टीम बनाकर तुलेश्वर और गौतम यादव के घर और बाड़ी में दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सागोन चिरान 37 नग (कीमत 2 लाख 33 हजार 694) साल 16 नग(13 हजार 664),बीजा 6 नग के साथ ही अन्य प्रजाति के साथ मिलाकर 67 नग चिरान जब्त किया। मामले में रेंजर ने बताया कि विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। वही उक्त कार्रवाई में सहायक परीक्षेत्र अधिकारी बिम्बाधर यदु, दिनेश चंद्र पात्र,वन रक्षक क्षेत्र मोहन साहू, खिलेश नागरची,सोहन ठाकुर के साथ ही अन्य कर्मचारियों की भूमिका रही।