वायरल वीडियो पर एक्शन, पुलिस ने किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर बेरहमी से मारपीट वाली वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर सीपत पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई। वही मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है।

बता दें कि मामला जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक दयालबंद के नारियल कोठी में रहने वाला आयुष गोरख 20 अप्रैल को अपनी बाइक बनवाने के लिए अग्रसेन चौक गया। यहां दुकान बंद होने से वापस आ रहा था।

इस दौरान एक जिम के पास तारबाहर क्षेत्र में रहने वाले साहिल साहू, कृष्णा साहू, पुष्कर व अन्य ने उसका रास्ता रोका और पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली-गलौच करते बेसबाल, हाकी स्टीक व हाथ मुक्के से मारपीट किया था। इससे आयुष के पीठ, सिर, हाथ और पैर में चोट लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version