निमया सेवा जतन फाउंडेशन की नेक पहल

जीना तो है उसी का जिसने यह राज जाना है

है काम का जिंदगी का औरों के काम आना।

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। फाउंडेशन प्रमुख एम जे एफ लायन मधु यादव ने जानकारी दी कि अक्षय तृतीया के अवसर पर एक दैनिक वेतन भोगी  महिला कर्मचारी की बिटिया की शादी का आयोजन मे सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया। बच्ची को शगुन बतौर कपडे, फल, मिठाई ,  बर्तन, पायल, बिछिया,और जरूरत की सामग्री के साथ आर्थिक सहायता दी गई।

फाउंडेशन द्वारा बालिका विकास और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को विशेष सहायता दी जाती है। इस अवसर पर रिंकी यादव,जया सिन्हा, ममता यादव, दीप्ति, सहित अन्य सदस्य सम्मलित हुए।

Exit mobile version