लेट पहुँचने वाले निगम कर्मियों की अपर आयुक्त ने बनाई सूची, सख्ती की तैयारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. लेट पहुंचने वाले निगम कर्मियों पर सख्ती बरतनी शुरू हो गई है. निगम प्रशासन ने आज सुबह से गेट पर बैठकर की चेकिंग की. अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. लगभग 300 अधिकारी-कर्मचारी में से 170 से ज़्यादा घूमते फिरते कार्यालय पहुंचे. दर्जनों लोग बगैर सूचना नदारद रहे. कार्यालय पहुँचने निर्धारित समय 10:30 है, लेकिन अधिकारी-कर्मचारी दो घंटे बाद तक पहुँच रहे हैं. छुट्टी का समय 5:30 है, इसके बावजूद कुछ अधिकारी-कर्मचारी चार बजते ही कार्यालय से रवाना हो जाते हैं. अपर आयुक्त राजकुमार डोंगरे ने समय पर नहीं पहुंचने वालों की सूची बना ली है.

Exit mobile version