राजधानी की सड़कों पर पुलिस टीम के साथ निकले एडिशनल एसपी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी में अपराधों पर लगाम लगाने गुंडे बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दी है. शहर की गलियों में एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले और संदिग्ध लोगों की तलाशी कर पूछताछ की.

सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों ने पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, आम स्थान, सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी, अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों और वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों के साथ ही शहर के आउटर क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों व स्थानों की चेकिंग की. साथ ही अड्डेबाजी करने वालों को खदेड़ा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे, उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. गुंडे बदमाशों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. रायपुर जिले के सभी थानों में अतिरिक्त बल दिया गया है. सभी प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त के निर्देश दिए गए है. संदिग्ध लोगों को रोककर तलाशी और पूछताछ की जा रही है. रायपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Exit mobile version