रायपुर में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध, इस लिंक पर क्लीक कर पता लगा सकेंगे अस्पताल में खाली बेड

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में कोविड मरीजों को अस्पतालों में सभी प्रकार के बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। अब रायपुर में समय पर अस्पतालों में पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है।कोविड संक्रमण से बचाव एवं उपचार की स्थिति अब पहले से बेहतर है।

सरकार ने दावा किया है कि वर्तमान में रायपुर में रायपुर जिले में सामान्य बेड 988 हैं जिसमे 767 बेड रिक्त हैं, आक्सीजन बेड 2170 जिसमे 1150 बेड रिक्त, एच डी यू बेड 584 जिसमे 333 रिक्त, आई सी यू बेड 1024 में से 374 बेड रिक्त, वेंटिलेटर बेड 346 में से 131 बेड रिक्त हैं।

उल्लेखनीय है कि cgcovidjansahayta.com में हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता की स्थिति के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version