छत्तीसगढ़ में 1 अगस्त से शुरू होगी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया, एक ही आवेदन में लिखने होंगे पांच कॉलेजों के नाम, जानें प्रोसेस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त से शरू होगी। ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन की प्रक्रिया होगी। प्रवेश प्रक्रिया पूरे एक महीना यानी 30 अगस्त तक चलेगी। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने मार्गदर्शिका जारी कर दिया है।

जिसके तहत विद्यार्थियों को अलग-अलग कॉलेजों में आवेदन की आवश्यकता नहीं। एक ही आवेदन में पांच कॉलेजों का नाम लिख सकते हैं। वहीं मूल्याकंन के बाद ही छात्र को कॉलेज में एडमिशन मिलेगी।

बता दें कि विद्यार्थियों मेरिट के आधार पर ही कॉलेजों में प्रवेश मिलेगी। वहीं आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। विशेष परिस्थितियों में ही ऑफलाइन मोड की परमिशन मिलेगी।

Exit mobile version