बिलासपुर। ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है मादक पदार्थ की बिक्री के लिए बदनाम हो चुके बिलासपुर शहर में अफीम का कारोबार भी जोर पकड़ने लगा है नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सख्त हुई बिलासपुर पुलिस ने अफीम के अंतरराज्यीय सौदागरों के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक लाख से अधिक की अफीम के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा, पंजाब जैसे राज्यों से अफीम लाकर शहर में खपाते थे।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि नशे के कारोबार को खत्म करने पुलिस ने सख्त मुहिम छेड़ रखी है इसी तारतम्य में सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया में अफीम की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। तत्पश्चात पुलिस ने टीम बनाकर चेक डैम के पास छापा मारा। यहां घेराबंदी कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान 27 खोली निवासी युवराज सिंह, सरकंडा निवासी अंकित कुमार घोष, नालंदा बिहार निवासी नरेश रविदास, तालापारा निवासी शमशेर अली और तरणताल पंजाब निवासी जगतार सिंह के पास से अलग-अलग मात्रा में अफीम बरामद किया गया। मामले के मुख्य आरोपी जगतार सिंह के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 100 ग्राम अफीम की बरामदगी हुई। पता चला है, कि जगतार सिंह पंजाब और उड़ीसा से अफीम लाकर स्थानीय नशेड़ियों को उपलब्ध करा रहा था। उसके पास से बिक्री की रकम 6 हजार भी पुलिस ने जप्त किया है। ।
गौरतलब है कि बीते कई समय से बिलासपुर में अवैध तरीके से महुआ शराब,गांजा, नशीली गोलियां, इंजेक्शन और सीरप बेची जा रही है नशे के व्यापार से जुड़े आरोपी अब बिलासपुर में अफीम भी बेचने लगे है बीते दिनों बिलासपुर में एक बड़ा ड्रग रैकेट पकड़ाया था, जिसमें शहर के युवा भी शामिल है महानगरों की तरह अब बिलासपुर भी धीरे-धीरे नशे का अड्डा बनता जा रहा है। बाहर से आकर नशे के सौदागर बिलासपुर में अपना माल खपा रहे हैं, यही कारण है कि रेंज आईजी दीपांशु काबरा व पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के कड़े निर्देश के बाद बिलासपुर पुलिस लगातार ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कस रही है।
पकड़े गए पांच आरोपियों के नाम
युवराज सिंह निवासी 27 खोली, अंकित कुमार घोष निवासी सरकंडा, नरेश रविदास निवासी नालंदा बिहार, शमशेर अली निवासी तालापारा, जगतार सिंह निवासी तरणताल पंजाब।