72 दिनों बाद रविवार हुआ अनलॉक : खाली- खाली सा नजर आया बाजार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में मौजूदा रविवार संडे अनलॉक का पहला दिन रहा। अब तक अनलॉक के आदेश के बावजूद हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा था। मगर इस संडे को दोपहर 2:00 बजे तक बाजार को छूट मिली। दुकानें खुलीं मगर लोग नहीं पहुंचे। बाजार खाली- खाली सा नजर आया और दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते बैठे दिखे। कुछ दुकानदारों ने जानबूझकर दुकान नहीं खोली। रायपुर में 9 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ था जो पिछले 4 हफ्तों से अनलॉक है।

रायपुर के मालवीय रोड, एमजी रोड, गोल बाजार, बंजारी रोड, संतोषी नगर और टाटीबंध जैसे शहर के प्रमुख इलाकों में बाजार की दुकानें आम दिनों की तरह ही खुलीं मगर भीड़-भाड़ थोड़ी कम नजर आई। एमजी रोड का वो संडे बाजार जो यहां दुकानों के रविवार को बंद होने की वजह से पूरे सड़क पर भरता था वहां फेरी वाले भी कम संख्या में पहुंचे और लोग भी नदारद थे।

पहले संडे का असर

दुकानदारों ने बताया कि क्योंकि पहला संडे अनलॉक था इसलिए लोगों की थोड़ी कमी बाजार में नजर आई। आने वाले हफ्तों में बाजार की रौनक थोड़ी बढ़ेगी। हालांकि सप्ताह में बाकी के 6 दिन बाजार में भीड़ भाड़ काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। जिसे संभालना प्रशासन के लिए नया सिर दर्द भी है।

प्रदेश के कोरोना

इसी बीच कुल 479 लोग संक्रमित पाए गए। रायपुर में पिछले 24 घंटों में 24 मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक शनिवार को दिन भर में कोरोना के 42 हजार 754 टेस्ट हुए। सात अन्य जिलों में नए मरीजों की संख्या 10 से कम रही। इनमें राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद, रायगढ़, बलरामपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और नारायणपुर शामिल हैं। प्रदेश की औसत संक्रमण दर 1 प्रतिशत बनी हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 9 हजार 531 है।

Exit mobile version