अहमदाबाद: कल से पूरे नगर निगम क्षेत्र में लगाया जाएगा नाइट कर्फ्यू

Chhattisgarh Crimes

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना का कहर थम नही रहा है। आए दिन यहां कई नए मरीजों की पुष्टी हो रही है। बता दें कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्र?मण को देखते हुए प्रशासन ने शहर में रात को कफ्यू लगाने का फैसला लिया है। ये कर्फ्यू अहमदाबाद में 20 नवंबर से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया जाएगा।

बता दें कि गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,281 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,642 हो गई थी। वहीं, राज्य में 1274 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए थे। विभाग ने बताया था कि बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,823 हो गई।

Exit mobile version