व्हीआईपी रोड क्वींस क्लब में बर्थडे पार्टी के दौरान हवाई फायरिंग, एक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के व्हीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब में पार्टी के बाद पार्किंग को लेकर उपजे विवाद में हवाई फायरिंग ने सबको चौंका कर रख दिया। कई दिग्गजों के आवास मौलश्री विहार और विधायकों के निवास के बीचों बीच मौजूद क्वींस क्लब में लॉकडाउन के दौरान पार्टी कैसे आयोजित हुई यह सवाल सबसे बड़ा है। हवाई फायर करने वाले युवक को सीएसपी नसर सिद्दकी और स्टाफ ने तत्काल पहुँच कर हिरासत में ले लिया है।

घटना को लेकर यह जानकारी बताई जा रही है कि क्वींस क्लब में बर्थडे पार्टी का आयोजन था और उस दौरान पार्किंग को लेकर विवाद हुआ जिस पर भिलाई निवासी हितेश पटेल ने गोली चला दी। गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पर सबसे अहम सवाल यही है कि क्वींस क्लब में आखिर पार्टी इस लॉकडॉउन में कैसे आयोजित हो गई।

Exit mobile version