रायपुर से वाराणसी व जयपुर के लिए भी जल्द मिलेगी हवाई सेवा की सौगात

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को जल्द ही रायपुर से वाराणसी वाया अंबिकापुर और रायपुर से जयपुर के लिए भी हवाई सेवाओं की सौगात मिलेगी।

विमानन सूत्रों के अनुसार विमानन कंपनियों द्वारा भी रायपुर से वाराणसी और रायपुर से जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। पिछले दिनों एक विमानन कंपनी के प्रतिनिधि भी इस संबंध में दौरे पर आए थे।

ट्रैवल एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमैन रमन जादवानी ने बताया कि इन क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा शुरू करने को विमानन कंपनियों को पत्र भी लिखा था। कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भी रायपुर से वाराणसी के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की थी।

साथ ही रायपुर से पूणे के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने के संकेत है। इन क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा शुरू होती है तो यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

विमानतल से कराया चेकइन तो कटेगी जेब

हवाई यात्रियों के लिए यह खबर काम की है कि अगर वे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचकर बोर्डिंग पास लेते हैं तो उन्हें प्रति यात्री के हिसाब से 200 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर वेब चेकइन कराते हैं तो यह मुफ्त होगा। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी इंडिगो ने यह व्यवस्था शुरू भी कर दी है। इसके तहत विमानतल में चेकइन कराने पर 200 रुपये शुल्क है और वेब पर चेकइन होने पर 48 घंटे से लेकर 60 मिनट पहले तक यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क है। स्वामी विवेकानंद विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि अभी इंडिगो एयरलाइंस द्वारा ही यह शुरू किया गया है। एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस द्वारा विमानतल में भी चेकइन पर किसी भी प्रकार से शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

Exit mobile version