अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की बल्ले बल्ले! सराफा में 200 करोड़.. तो वाहन बिके 50 करोड़ रुपए के पार

अक्षय तृतीया पर बुधवार को सोने-चांदी की खरीदी के साथ ही गाडियों, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों के बाजार में भीड़ दिखाई दी। लोगों ने जमकर खरीदारी की। सभी बाजारों में इस बार का कारोबार पिछले साल से अच्छा रहा। पूरे राज्य में जहां सराफा मार्केट में लगभग 200 करोड़ का कारोबार हुआ।

सराफा बाजार में उम्मीद से अच्छी ग्राहकी

वहीं, वाहनों की खरीदी भी लगभग 50 करोड़ से अधिक की हुई। सोने के बढ़े भाव के बावजूद सराफा-ज्वैलर्स की दुकानों में लोगों की भीड़ रही। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल अच्छा प्रतिसाद मिला। सराफा में करीब 13 फीसदी ज्यादा का कारोबार हुआ है।

वहीं, फाडा के प्रदेश अध्यक्ष विवेक गर्ग ने बताया कि वाहनों की खरीदी पिछले साल की अपेक्षा इस साल करीब 8 फीसदी ज्यादा हुई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अक्षय तृतीय पर सोना-चांदी के भाव में स्थिरता के कारण सराफा बाजार में उम्मीद से अच्छी ग्राहकी रही।

सोना चांदी के भाव

सोना (24 कैरेट): 98,100 प्रति 10 ग्राम 

सोना (22 कैरेट): 90,100 प्रति 10 ग्राम 

सोना (20 कैरेट): 82,500 प्रति 10 ग्राम 

चांदी: 97,500 प्रति किलो

अक्षय तृतीया में रायपुर जिले में सबसे ज्यादा कारोबार देखने को मिला। अकेले सराफा बाजार में ही राज्य का 50 फीसदी यानी 100 करोड़ का कारोबार हुआ। वहीं, वाहनों में 20 करोड़ यानी 40 फीसदी का बिजनेस रहा। अक्षय तृतीया पर सराफा बाजार में 200 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ, जिसमें रायपुर जिले में 100 करोड़ और अन्य जिलों में 100 करोड़ की बिक्री हुई।
राज्य में 2000 से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। जिसमें 10 करोड रुपए के दो पहिया और 40 करोड़ रुपए के चार पहिया वाहनों की खरीदी हुई। अकेले रायपुर जिले में करीब 20 करोड रुपए के वाहनों की बिक्री हुई।
Exit mobile version