रायपुर। राजधानी के उरला बीरगांव के मेटल पार्क में देर रात शराब दुकान कर्मचारी की हत्या की वारदात सामने आई है। आरोपी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर युवक को दर्दनाक मौत दी है।
खमतराई थाना इलाके में ये सनसनीखेज मामला हुआ है। पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि राजधानी रायपुर में नशे के चलते हत्या का सिलसिला नहीं थम रहा है। बीते कुछ समय से लगातार हत्याओं की घटनाओं में वृद्धि हुई है।