छत्तीसगढ़ में तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ऐसा लग रहा है कि इस साल नवतपा बिना तपे ही विदा होने वाला है। आज नवतपा लगे चार दिन हो गए। लेकिन जिस दिन से नवतपा लगा है मौसम का मिजाज भी कुछ बिगड़ा हुआ सा ही है। आसमान पर छाए बादलों की वजह से तापमान भी ज्यादा नहीं है। लेकिन अब मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक बनी हुई है। जिससे प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में गरज-चमक के साथ कही-कहीं अंधड़ भी चल सकती है। मानसून भी हफ्ते-दस दिन में बस आने ही वाला है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब प्रदेशवासी भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने से बचे रहेंगे।

Exit mobile version