मगरलोड के शराब दुकान में हुई चोरी के सभी आरोपी गिरफ्तार, तिजोरी भी बरामद

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। मगरलोड इलाके के शराब दुकान में हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने घटना के 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से चोरी की गई रूपयों से भरी तिजोरी भी बरामद कर लिया है।

घटना मंगलवार की है। चोरी की सूचना के बाद मौके पर एसपी, डॉग स्कवॉड और सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंची हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजभानू ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद सायबर सेल और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की खोज शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के काल डिटेल और लोकेशन का पता चला। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बिना देरी किये पांचों आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी की गई तिजोरी भी जब्त कर ली है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 458, 392 और 427 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version