रायपुर में एम्स के सामने एंबुलेंस में तोड़फोड़, 1 गिरफ्तार 3 फरार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में एम्स अस्पताल के सामने कुछ असामाजिक तत्वों ने एम्बुलेंस चालकों से गाली गलौज करते हुए वाहनों में तोड़फोड़ की। इस मामले में आमानाका थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे 4 आरोपी है जिसमें सोनू नाम का युवक इनका लीडर है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

आमानाका थाना के एएसआई नागेन्द्र सिंह मामले के विवेचक ने बताया कि टाटीबंध इलाके में नशेड़ियों का एक पूरा गैंग सक्रिय है जो समय-समय पर इस प्रकार के वारदातों को अंजाम देते हैं। रविवार की आधी रात कुल 4 बदमाश एंबुलेंस चालकों के पास पहुंचे और जबरन रूपए मांगने लगे, लेकिन जब ड्रायवरों ने इसका विरोध किया तो वह उनसे छीना झपटी की और वहां खड़े एंबुलेंस वाहनों में भी तोड़फोड़ की। इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन वहां पहुंच गई एक बदमाश को धर दबोचा। बाकी 3 चकमा देकर फरार हो गए।

Exit mobile version