अमित जोगी ने किया कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री को समर्थन देने का एलान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस भानूप्रतापपुर का उप चुनाव नहीं लड़ेगी। पूर्व CM स्व अजीत जोगी की बनाई ये पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशी को समर्थन देगी। इसका एलान खुद संगठन के अध्यक्ष अमित जोगी ने किया है। जनता कांग्रेस ने कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी को समर्थन देने का आधिकारिक एलान कर दिया है। कयास लगाए जा रहे थे इस चुनाव में जनता कांग्रेस अपना कैंडिडेट नहीं उतारेगी।

पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने बयान में कहा- मंडावी परिवार से सालों पुराने पारिवारिक संबंध रहे हैं। बड़े भाई स्वर्गीय मनोज मंडावी जी के सम्मान में पार्टी सावित्री मंडावी के विरुद्ध उपचुनाव नही लड़ेगी।

बुधवार को कांग्रेस द्वारा भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी को प्रत्याशी घोषित करते ही, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने यह आधिकारिक घोषणा कर दी है । जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा मनोज मंडावी के स्वर्गवास के बाद उनके सम्मान में सावित्री भाभी के विरुद्ध प्रत्याशी खड़ा करने का प्रश्न ही नही उठता था। पार्टी के सभी कार्यकर्ता सावित्री मंडावी को प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए कार्य करेंगे।

Exit mobile version