14 जुलाई को फिर से छत्तीसगढ़ आ सकते हैं अमित शाह

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। 14 जुलाई को फिर से अमित शाह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। एक महीने में ये शाह का तीसरा अहम दौरा होगा। केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को यही संदेश दे रहा है कि छत्तीसगढ़ पर उनका खास फोकस है। जल्द ही शाह के छत्तीसगढ़ दौरे की आधिकारिक जानकारी भी सामने होगी। लेकिन शाह को अगली बैठक में जवाब देने के लिए प्रदेश भाजपा के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

शाह की अगली बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है। वहां के लिए पार्टी एक्शन प्लान तैयार करेगी। इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल को टॉस्क दिया है।

5 जुलाई को देर रात रायपुर में बैठक अमित शाह ले चुके हैं। उन्होंने उस बैठक में सभी विधानसभा की रिपोर्ट मांगी है। ये भी पूछा है कि कहां बीजेपी बेहतर है कहां कमजोर है ये जानकारी कारणों के साथ दें। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर इस काम पर जुटे हुए हैं।

पिछली बैठक में शाह की तल्खी दिखी

5 जुलाई को अमित शाह ने 5 संभाग के प्रभारियों को बुलाया था। डॉ रमन सिंह, ओम माथुर भी मौजूद थे। अमित शाह को भाजपा के नेताओं में आपसी खींचतान की खबर भी मिली है। इसको लेकर वो तल्ख दिखे। उन्होंने बड़े नेताओं से साफ कहा है कि- ये सब नहीं चलेगा, बहुमत लाने पर फोकस करना होगा।

Exit mobile version