बीमार मां से न मिल पाने से क्षुब्ध महिला ने लगाई फांसी

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। अपनी बीमार मां से न मिल पाने से क्षुब्ध एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका, शहीद सीएएफ जवान की बेटी थी। उसने 10 साल पहले दुर्ग निवासी एक युवक से प्रेम विवाह किया था। उसके पति की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो उसे निजी साधन से जशपुर भेज सके। लगातार बीमारी से जूझने के बाद युवती की मां की मौत हो गई और उसने न मिल पाने के गम में फांसी लगा ली।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहन नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि आदित्य नगर दुर्ग निवासी रोहित गुरुंग की पत्नी प्रियंका गुरुंग (29) ने बीती शाम को अपने घर पर फांसी लगा ली। उसका पति होटल में काम करता है। घटना के समय वो काम पर गया हुआ था। वहीं मृतका ने अपनी पांच साल की बेटी को अपनी पड़ोसन के यहां छोड़ दिया था। पुलिस के मुताबिक मृतका की मां रुथ मैरी की तबीयत खराब थी। मृतका उससे मिलने के लिए जशपुर जाना चाहती थी, लेकिन, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वो नहीं जा सकी। 23 अप्रैल को उसकी मां की मौत हो गई। इसके बाद से वो काफी ज्यादा अवसाद में थी। मृतका के पिता नेस्तोर एक्का सीएएफ में जवान थे। बीजापुर के रानीबोथा में हुए नक्सली हमले में वो शहीद हो गए थे। पुलिस ने उसके मायके वालों को बुलाकर उनके सामने पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।

Exit mobile version