सूरजपुरकांड के आरोपी पर पड़कने वालों को 50 हजार और एनकाउंटर पर एक लाख देने का ऐलान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सूरजपुर कांड के मुख्‍य आरोपी कुलदीप साहू अब भी फरार है। इस बीच पुलिस परिवार की तरफ से आरोपी पर ईनाम की घोषणा कर दी गई है। पुलिस परिवार की तरफ से कुलदीप साहू को पकड़ने वाले को 50 हजार और एनकाउंटर करने वाली टीम को एक लाख रुपये नगद पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है। बता दें क‍ि पुलिस परिवार एक संगठन है, जो प्रदेश में पुलिस कर्मचारियों के कल्‍याण के लिए संघर्ष करता है।

 

बता दें की सूरजपुर में आरोपी कुलदीप साहू ने प्रधान आरक्षक से विवाद के बाद उनकी पत्‍नी और मासूम बेटी की हत्‍या कर दी थी। दोनों की लाश बरामद होने के बाद सोमवार को सूरजपुर में जमकर बवाल हुआ। गुस्‍साई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उग्र भीड़ ने कथित तौर पर एसडीएम के साथ मारपीट भी की। एसडीएम का जान बचकार भागने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

Exit mobile version