ब्रेकअप से नाराज़ युवती ने फ़र्ज़ी एकाउंट बना पूर्व प्रेमी की फ़ोटो पर अश्लील कमेंट कराया, युवती और उसके दो साथी गिरफ़्तार

Chhattisgarh Crimes

बैकुंठपुर। ब्रेकअप से नाराज़ युवती कुछ ऐसा बौखलाई कि उसने एक्स बॉयफ़्रेंड को सबक़ सिखाने इंस्टाग्राम पर एक फ़र्ज़ी आईडी बनाकर पूर्व प्रेमी और उसके भाई और मित्रों की फ़ोटो डालकर अश्लील कमेंट करना और कराना शुरु कर दिया। लेकिन यह बौखलाहट युवती को भारी पड़ी है और युवती अपने साथियों समेत जेल दाखिल हो रही है।

मामला चिरमिरी का है, पुलिस के पास राहुल साहू नामक युवक ने शिकायत दी कि, कोई इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरें डालकर अश्लील कमेंट कर रहा है। पुलिस ने आईपी एड्रेस लेकर सायबर सेल से जानकारी ली जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि युवक राहुल साहू की पूर्व प्रेमिका यह हरकत कर रही थी। युवती ब्रेकअप से बुरी तरह बिफ़री हुई थी। युवक ने अपने नाम से जारी सिम प्रेमिका को दिया था, और ब्रेकअप के बाद उसे इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया था। ब्लॉक होने पर बिफ़री युवती ने पूर्व प्रेमी के दिए सिम से ही आयुषी 2 के नाम से एकाउंट बनाया और राहुल तथा उसके नज़दीकी रिश्तेदारों और दोस्तों की तस्वीर डालकर अश्लील कमेंट शुरु कर दिए।

कप्तान संतोष सिंह ने बताया युवती ब्रेकअप और उसके बाद इंस्टाग्राम में ब्लॉक होने से नाराज़ थी और उसने बदला लेने की नियत से फ़र्ज़ी अकाउंट क्रिएट कर फ़ोटो डाल कर अशालीन कमेंट किए और कराए। पुलिस ने युवती और उसके दो साथियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

Exit mobile version